रांची, नवम्बर 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। आरटीसी विद्यालय सिंगपुर मुरी के शिक्षक विशेश्वर महतो का मंगलवार सुबह सिंहपुर नर्सिंग होम में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना के बाद विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। विशेश्वर महतो प्रखंड के बारेडीह गांव के निवासी थे। अचानक सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे व्यवहार कुशल और मिलनसार शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन से शिक्षा क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्य सुषमा देवी, तुलसी महतो, धर्मेंद्र कुमार पांडे, नवलकिशोर महतो, अजीत कुमार महतो सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...