रांची, मई 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित वर्षों पुराने शनि मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से चल रहा है। यह कार्य हिंडालको के सीएसआर विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जो इसे भव्य और सुंदर रूप दे रहा है। स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों पूर्व पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शनि भगवान की प्रतिमा आज एक नए और आधुनिक परिसर में बदल रही है। नए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही पूरे परिसर को स्टील की ग्रील से घेरा जा रहा है ताकि वह स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे। परिसर में रोशनी और पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। पीपल वृक्ष को केंद्र में रखते हुए विशेष डिजाइन: मंदिर का निर्माण इस तरह किया जा रहा है कि वर्षों पुराना पीपल वृक्ष सुरक्षित रहे। वृक्ष को मंदिर के ब...