रांची, जुलाई 6 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली-मुरी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार को दिनभर की करीब 10 घंटे की मूसलधार बारिश ने हालात और भी बिगाड़ दिए। कई इलाकों में पानी की निकासी का उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण सड़कों से लेकर खेतों तक जलभराव की स्थिति बन गई है। नालियों से बह रहा कचड़ा, सड़क पर फैली गंदगी: लगातार बारिश के कारण शहर की नालियां भरकर ओवरफ्लो हो रही हैं। जगह-जगह कचड़ा सड़क पर बिखर गया है। सिल्ली के मुख्य मार्गों पर नालियों का पानी और कचरा बहकर जमा हो रहा है, जिससे आवागमन में भी बाधा आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व की बारिश का पानी अभी पूरी तरह सूखा भी नहीं था कि फिर से जोरदार बारिश शुरू हो गई, जिससे समस्या और बढ़ गई है। खेत जलमग्न, ध...