रांची, जून 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना अंतर्गत कोका लगाम गांव में लकड़बग्घा के हमले से पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों का इलाज सिल्ली अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की शाम लगभग सात बजे कोका लगाम निवासी सुकदेव महतो अपने घर के आंगन में बैठे थे, तभी अचानक लकड़बग्घा ने उनपर हमला कर भाग गया। भागते लकड़बग्घा ने प्रकाश लोहरा के 5 वर्षीय पुत्र रोहन लोहरा को भी घायल कर दिया। रोहन अपने मां के साथ घर के बाहर शौच के लिए गया था, तभी लकड़बग्घे ने हमला कर बुरी तरह उसे घायल कर दिया। इस दौरान गांव वालों के हो हल्ला करने पर लकड़बग्घा जंगल की ओर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...