रांची, अप्रैल 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी झारखंड मोड़ से गोला तक सड़क चौड़ीकरण के लिए किए जा रहे रैयती जमीन के अधिग्रहण और निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में अधिगृहीत जमीन को छोड़कर संवेदक द्वारा जबरन रैयती जमीन, कुएं और हरे-भरे पेड़ों को काटकर सड़क निर्माण किया जा रहा है। विरोध करने पर कंपनी के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार कर पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इस गंभीर मामले को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने रविवार को लोदमु आम बगान में एक बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने पूर्व अधिगृहीत जमीन पर ही सड़क निर्माण करने की मांग की। सुदेश महतो ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कंपनी के साइट इंचार्ज को फटकार लगाई और निर्देश दिया ...