रांची, अगस्त 3 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। राधारमण महोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर राधारमण मंदिर कुटाम में रविवार को प्रशासन के अधिकारी एवं ग्रामवासियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव के दौरान कार्यक्रमों की रूपरेखा, सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और आयोजन स्थलों की व्यवस्था पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। पार्किंग और आवागमन व्यवस्था पर भी लोगों ने अपने सुझाव दिए। आपात स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। आयोजन के दौरान आसपास के ग्रामवासियों ने सेवा कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में मुरी ओपी, सिल्ली थाना के थाना प्रभारी, राधा रमन मंदिर के अधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...