रांची, अप्रैल 12 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। श्याम नगर क्षेत्र स्थित झाबरी राढू पुल के नीचे राढू नदी से लगातार अवैध रूप से बालू का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। यह क्षेत्र खनन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है, फिर भी बालू माफिया पुल के पीलर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से खनन कार्य कर रहे हैं। पुल के पूर्वी दिशा में 500 मीटर के भीतर बड़े पैमाने पर बालू निकाला जा चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम ढलते ही अवैध उत्खनन शुरू हो जाता है, जिससे सरकार को प्रति माह लाखों की राजस्व हानि हो रही है। इतना ही नहीं, अत्यधिक खनन से नदी का प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ रहा है। इससे जलीय जीवन पर खतरा मंडरा रहा है और जीवों के विलुप्त होने की आशंका बढ़ गई है। नियम के अनुसार किसी भी पुल के 500 मीटर के दायरे में खनन पूरी तरह अवैध है। फिर भी मुरली कोइरी, मन...