रांची, मई 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा 31 मई दिन शनिवार को सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें मैट्रिक और प्लस टू में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले सिल्ली और मुरी के कुल नौ हाईस्कूलों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आयोजन समिति के रामगोपाल केडिया ने बताया कि बच्चों के करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही सभी वैसे छात्र जो 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं वह भी शामिल हो सकते हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...