रांची, दिसम्बर 4 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना क्षेत्र की दो महिलाओं ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर रांची के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। एक पीड़िता ने एएसपी को बताया कि 18 नवंबर की सुबह 10 बजे घर के पास काम करने के दौरान उनकी देवरानी को गांव की मुन्नी देवी, पायल देवी, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, संजय सोनार और राजा सोनार ने गाली गलौज करते हुए मारना-पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने के लिए जब मैं दौड़ी तभी राजा सोनार और संजय सोनार ने मेरे कपड़े फाड़ दिए तथा दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान मेरे गले से सोने की चेन छीन ली। सिल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एएसपी ने तत्काल सिल्ली इंस्पेक्टर को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...