रांची, जून 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की एक घटना में ग्रामीणों की सतर्कता और सहयोग से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। सिल्ली थाना में इस संबंध में कांड संख्या 60/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में कुटाम गांव के सलीम अंसारी, नजगुल अंसारी और मजूरुद्दीन अंसारी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर गांव निवासी अभिराम बेदिया ने सोमवार को खेत जुताई के बाद दोपहर 12 बजे अपने भैंसों को घर के पास बांध दिया था। जब वे शाम 3 बजे भैंसों को चारा देने पहुंचे तो देखा कि एक भैंसा गायब है। इसके बाद पूरे गांव में चोरी की खबर फैल गई और ग्रामीण खोजबीन में जुट गए। भैंसा की तलाश के दौरान ग्रामीणों ने कुचु गांव के समीप कुटाम गांव निवासी मुस्लिम अंसारी को भैंसा ले जाते हुए ...