रांची, दिसम्बर 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी प्रखंड समिति के तत्वावधान में गुरुवार को सिल्ली झारखंड मोड़ पर शहीद निर्मल महतो का जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजसू के संगठन सचिव जयपाल सिंह, केंद्रीय सचिव गौतम कृष्ण साहू, संजय सिद्धार्थ, शुशील महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, झारखंड आंदोलनकारी बुद्धेश्वर महतो, बालेंदु महतो, मनोहर महतो, लक्षण महतो समेत आजसू कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जयपाल सिंह ने कहा कि निर्मल महतो एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक ऐसे संगठनकर्ता थे जो हमेशा जाति और धर्म से ऊपर उठकर सोचा करते थे। उन्होंने अलग राज्य की लड़ाई के लिए युवाओं को लामबंद कर जो अलख जगाई थी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर प्रखंड अ...