रांची, दिसम्बर 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। भाजपा सिल्ली मंडल कमेटी के द्वारा पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सिल्ली मंडल अध्यक्ष अम्बुज रजक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अपने छात्र जीवन के दौरान पहली बार राजनीति में तब आए, जब उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। वह राजनीति विज्ञान और विधि के छात्र थे और कॉलेज के दिनों में ही उनकी रुचि विदेशी मामलों के प्रति बढ़ी। देश के प्रति उनके द्वारा दिए गए बलिदान और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उनके द्वारा प्रदत्त सुमार्ग में चलने की अपील की। इस मौके पर पर हरिहर महतो, भृंगराज प्रसाद, श्याम सुंदर महतो, ...