रांची, मई 28 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को पतराहातू में फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। यह वितरण ग्राम पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के हाथों संपन्न हुआ। किट में डेटॉल, साबुन, एंटीसेप्टिक क्रीम, टब, मग, तौलिया, चप्पल सहित कई उपयोगी सामग्री शामिल थीं। कार्यक्रम में एमपीडब्ल्यू सुरेंद्रनाथ महतो और पिरामल संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार महतो ने किट के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मरीजों को बताया कि नियमित दवा सेवन और साफ-सफाई से फाइलेरिया प्रभावित अंगों में संक्रमण को रोका जा सकता है। इस अवसर पर ब्रजकिशोर महतो, दीपक कुमार, अस्पताल के एएनएम, स्वास्थ्य सहिया, सहिया साथी और भीएचएनडी के अध...