रांची, मई 10 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के एस प्लस 2 हाई स्कूल के सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीओ सुधांशु रंजन प्रामाणिक एवं संचालन बीपीओ मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर रुआर 2025 की समीक्षा की गई। डीएससी बादल राज शिक्षकों से ऑनलाई वार्ता करते हुए सहयोग की अपील की एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मिलजुल कर काम करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षकों को अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीडीओ सुधांशु रंजन ने विद्यालय प्रमाणिकरण, विशेष नामांकन और समय पर मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीपीओ मनोज कुमार ने विभिन्न विभागीय आदेशों एवं निर्देशों की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ कृष्णा हेमरोम ने किया। इस अवसर पर ...