रांची, मार्च 10 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। रांची-मुरी रेलखंड पर कुलसूद के पास सोमवार की शाम को हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी और वन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर रस्सी के सहारे मृत हाथी को पटरी से किनारे किया और ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान ट्रेन एक घंटे 40 मिनट रुकी रही। हालांकि किता आसपास गांव के लगभग 100 से अधिक यात्री पैदल ही अपने घर के लिए निकल गए। बताया जाता है कि सात बजकर 20 मिनट पर जैसे कुलसूद के महुआडीह के पास पोल संख्या 370/45 के पास पैसेंजर ट्रेन पहुंची तभी जंगल की ओर से हाथी दौड़कर पटरी पर पहुंच गया। ट्रेन चालक बी पासवान कुछ समझ पाते तब तक हाथी ट्रेन की चपेट में आने लगभग 50 मीटर दूर तक घिसटते हुए ले गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मि...