रांची, जून 6 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिल्ली प्रखंड के खपचाबेड़ा गांव में लूपूंग पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी की पहल पर पर्यावरण संरक्षण हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण और जंगल बचाओ अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पुराने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर और नए पेड़ लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरुकता बढ़ाने में सहायक होते हैं और सामुदायिक एकता एवं सहभागिता को भी प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में समाजसेवी राम गोपाल केडिया, जल सहिया नूतन देवी, सरस्वती देवी, वार्ड सदस्य भवानी देवी, आंगनबाड़ी सेविका फूलमणि उरांव, सहायिका पार्वती देवी, गौर चंद उरांव...