रांची, जुलाई 19 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। एसएसपी रांची के निर्देश पर शनिवार को सिल्ली थाना पुलिस ने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और बाजार हाट इलाकों में गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सिल्ली बाजार, मंदिरों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, टुटकी बाजार और अन्य स्कूलों में औचक छापेमारी की गई। इस दौरान अड्डेबाजी, नशा सेवन, महिलाओं से छेड़खानी और अवैध शराब बिक्री जैसी गतिविधियों पर नजर रखी गई। पुलिस के पहुंचने की खबर लगते ही कई संदिग्ध युवक मौके से भाग खड़े हुए, जबकि कुछ को पकड़कर चेतावनी देकर छोड़ा गया। कुछ स्थानों से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए...