रांची, नवम्बर 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट, निरामया अस्पताल और सेवा भारती सिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सिल्ली धर्मशाला में नि:शुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 72 मरीजों की आंखों की जांच की गई, इसमें 31 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। इन सभी मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है। सेवा भारती के प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि चिह्नित मरीजों को तत्काल निरामया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका सोमवार को ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवा और चश्मा दिया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में स्वरूप दत्ता, प्रकाश अग्रवाल, अमर अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, एलिजाबेथ जोसफ, ऋषिकेश सोनार, जगदीश गोरांई, राहुल भद्र और प्रशांत रविदास आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...