रांची, अगस्त 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने कुलसूद नावाडीह स्थित महुआडीह उरांगगाड़ा नदी से सोमवार की शाम सात बजे एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अनगड़ा थाना क्षेत्र के जिंतूपीड़ी निवासी 26 वर्षीय रितेश सिंह मुंडा के रूप में हुई। वह शनिवार की दोपहर से लापता था। परिजन और रिश्तेदार लगातार उसे खोज कर रहे थे। आशंका है कि शनिवार को तेज बारिश के दौरान वह नदी के किनारे गया होगा और फिसलकर नदी में गिर गया होगा और पानी का तेज बहाव बहकर यहां तक पहुंच गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव रिम्स भेजा जाएगा। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...