रांची, जुलाई 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की टुटकी पंचायत के टुटकी गांव में धनरोपनी कर रही महिला की वज्रपात से मौत हो गई और उसके साथ काम कर रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे की है। बारिश के साथ हुए वज्रपात से संज्योति देवी खेत में अचेत हो गई और कल्पना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन दोनों को सिल्ली अस्पताल ले गए गए, जहां डॉक्टरों ने संज्योति को मृत घोषित कर दिया। मृतका पश्चिम बंगाल के झालदा थाना क्षेत्र के बनसा गांव की निवासी थी। वह अपने फूफा टूटकी निवासी हरिश्चंद्र महतो के खेत में धनरोपनी कर रही थी। इधर, घायल कल्पना देवी सिल्ली सीएचसी में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...