रांची, जून 16 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। इन दिनों सिल्ली के रास्तों पर बिना नंबर प्लेट के ईंट लदे टर्बो वाहनों का खुलेआम संचालन देखा जा रहा है। ये वाहन रामगढ़ जिला के गोला चितरपुर से ईंट लादकर सिल्ली के रास्ते होते हुए राहे, सोनाहातू और बुंडू तक जाते हैं। दिन से देर रात तक दर्जनों टर्बो वाहन इन सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। ग्रामीणों और स्थानीय यात्रियों का कहना है कि इन वाहनों में भारी मात्रा में ओवरलोडिंग होती है, जिससे सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इन वाहनों की आवाजाही जिन मुख्य मार्गों पर होती है, वहां गोला, बरलांगा, मुरी ओपी, सिल्ली और सोनाहातू जैसे पुलिस थाने सक्रिय हैं। बावजूद इसके न वाहनों की धड़पकड़ होती है और न ही दस्तावेजों की जांच की जाती है। इस लापरवाही के कारण बिना नंबर प्लेट और ओवरलोडेड टर्बो वाहन बेधड...