रांची, मई 4 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय ग्राम विकास के परिसर में शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों डॉ खलील अंसारी (प्रभारी प्राचार्य, मवि सिंगपुर) और संजय कुमार टोप्पो (प्रभारी प्राचार्य, राप्रावि पिपरदाग) के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सुधांशु रंजन ने की। उन्होंने दोनों शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा, सरल स्वभाव और शिक्षा जगत में योगदान की सराहना की। मौके पर शिक्षकों ने अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अर्चना चौधरी, बिरेंद्र महतो, भरत महतो, सबिता बाला, समीर सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने दोनों शिक्षकों के स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...