रांची, अगस्त 5 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली बाजार स्थित बबलू ज्वेलर्स नामक सोने-चांदी की दुकान से जेवरात भरा बैग लेकर दो चोर फरार हो गए। घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार, दुकानदार किशन गुप्ता स्कूटी से दुकान पहुंचे और दुकान खोलकर आभूषण भरा बैग दुकान की बेंच पर रखकर साफ-सफाई करने लगे। उसी दौरान बाइक सवार दो चोर साढ़े चार लाख रुपये जेवर भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एसआई मुकेश कुमार कुशवाहा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी खंगालने पर बाइक सवार दो चोर फुटेज में दिखाई दिए। हालांकि देर शाम तक पुलिस को आरोपियों का सुराग हाथ नहीं लगा। मंगलवार की शाम में दुकानदार ने थाना पहुंचकर चार किलो 500 ग्राम चांदी और 25 ग्राम सोना के आभू...