रांची, अक्टूबर 9 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। बिरसा मुंडा तिरंदाजी सेंटर, सिल्ली में अब दिव्यांग तीरंदाजों को मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट मधुमिता कुमारी और उनके पति निशांत कुमार संभालेंगे। नवदंपति के रूप में दोनों खिलाड़ियों ने यह जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि वे दिव्यांग तीरंदाजों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक सहयोग भी देंगे। सेंटर में इन दिनों बरकाकाना की बबीता कुमारी, रामगढ़ छोटकी टुंडी की सुमन करमाली, रामगढ़ करमा सातवें के रवि कुमार दास और मुस्कान कुमारी सहित कई दिव्यांग खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर रहे हैं। कोच प्रकाश राम ने बताया कि मेंटर का कार्य केवल तकनीक सिखाना नहीं, बल्कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाना और दबाव की स्थिति में प्रदर्शन करने की क्षमता बढ़ाना भी होता है। मधुमिता कुमा...