रांची, अप्रैल 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। आंबेडकर पार्क में सोमवार को ताम्बुली हितैषी समिति सिल्ली शाखा की बैठक अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने समाज की मजबूती के लिए एकजुटता को जरूरी बताया और कहा कि सहयोग और सामूहिक प्रयास से ही समाज का विकास संभव है। अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखते हुए एकता को समाज की शक्ति बताया। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर दिलीप दे, रामकुमार आश, सौरभ आश, देवाशीष दत्ता, नितेश चौधरी, विष्णु लाहा, सुब्रतो चौधरी(बाबुल), कालाचंद चौधरी, रिंकी चौधरी, प्रवीण लाहा, अमर महादानी, विवेक लाहा, षष्टी पदो लाहा समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...