रांची, नवम्बर 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा चंद्रा इंटरप्राइजेज साहू पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पेट्रोल पंप से ईंधन भरकर सड़क पर निकल रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के इंजन और गियर बॉक्स के बीच दरार आ गई, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद असंतुलित कार पास में सड़क किनारे लगी अस्थायी कंबल दुकान में घुस गई। उस समय दुकान में दो लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, दुकान में रखा सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान झेलना पड़ा। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके...