रांची, मई 3 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी-रांची रेलखंड पर किता और सिल्ली स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से कोंचाजारा निवासी रणजीत महतो की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया। थानाप्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है। मृतक के पिता रामधन महतो ने बताया कि रंजीत जमशेदपुर की निजी कंपनी में काम करता था पिछले कई दिन पूर्व छुट्टी पर घर आया था। सुबह किसी काम को लेकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...