रांची, जनवरी 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में जमीन विवाद में छोटे भाई ने बांस के डंडे से पीटकर बड़े भाई 52 वर्षीय बलराम मुंडा की हत्या कर दी। घटना सोमवार की रात लगभग आठ बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी सीदाम मुंडा को मंगलवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहली पत्नी सहचरी देवी ने बताया कि परिवार के लोग भोजन कर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी छोटा भाई सीदाम मुंडा वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर सीदाम ने पास पड़े बांस के डंडे से बलराम के सिर पर कई वार कर दिए जिससे बलराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर की ओर भाग निकला। परिजनों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन और पेड़-पौधों को लेकर विवाद चल रहा था। इससे पहले भी उनके बीच कई ...