रांची, जुलाई 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी सिन्हा सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीणा चौधरी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या आज वैश्विक चिंता का विषय बन चुकी है। भारत जैसे देश में यदि समय रहते जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो इससे कई सामाजिक और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होंगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से अपील की कि वे जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करें और इसके फायदों की सही जानकारी दें। पखवाड़े के दौरान मिलेंगी मुफ्त सेवा...