रांची, सितम्बर 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न गांवों के जंगलों में इन दिनों जंगली हाथियों का दल बिछड़कर अलग-अलग इलाकों में पहुंच गया है, जिससे हाथी मित्र और वन विभाग के कर्मियों को उन्हें नियंत्रित करने में भारी परेशानी हो रही है। हाथियों के अलग-अलग दलों में बंट जाने से उनकी सही लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। वन विभाग के कर्मी जयप्रकाश साहु और गौतम बोस ने बताया कि पिछले कई दिनों से सिल्ली के भूली, मुरहू, किता और आसपास के इलाकों में हाथियों का झुंड अलग-अलग समूहों में घूम रहा है। सूचना मिलते ही हाथी भगाओ दल मौके पर पहुंचता है, लेकिन समूहों के इधर-उधर होने से उन्हें खदेड़ने में समय और संसाधन दोनों की अधिक खपत हो रही है। इस स्थिति से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग देर शाम घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वन विभाग ने ग्र...