रांची, जुलाई 6 -- सिल्ली। डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में कक्षा 11वीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के नए सत्र के छात्रों द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था। प्राचार्या बी. शरण के मार्गदर्शन में छात्रों ने पौधारोपण कर स्वच्छ और हरित भविष्य का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...