रांची, नवम्बर 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी के संत माईकल 10 2 स्कूल में नशीली पदार्थो के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अभियान में बच्चों ने विभिन्न तरह के नशा से जुड़े समस्याओं को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थीयों ने नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि आए दिन कम उम्र के बच्चे कैसे नशा से जुड़ रहे हैं एवं नशे की वजह से कैसे उनका शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। साथ ही उनके शिक्षा पे भी प्रभाव डाल रहा है। इस अभियान में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के नशीली पदार्थो जैसे सिगरेट, तंबाकू, ड्रग्स, इत्यादि से होने वाले नुकसान के बारे में विद्यालय के विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही यह संदेश भी दिया कि वे इन सब चीजों से दूर रहें। इस अभियान ...