रांची, जून 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के मारदू गांव के पुरंदर महतो के घर में बुधवार की भोर 4: 30 बजे घुसे बाघ की जानकारी गांववालों ने सिल्ली वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद सिल्ली वनपाल जयप्रकाश, वनरक्षी गौतम बोस पहुंचे तबतक मौके पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती गई। सिल्ली वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घरों में बाघ के घुसने की बात को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन घर के पीछे दीवार में छेदकर मोबाइल से ली गई तस्वीर में बाघ की हलचल दिखी। इसके बाद उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों को बताया। सूचना मिलते ही लगभग 11 बजे रेंजर गायत्री कुमारी वन विभाग के सदस्यों के साथ गांव पहुंची। इधर, बिरसा जैविक उद्यान की टीम निकल चुकी थी। लेकिन बाघ का वीडियो देखकर उन्होंने रेस्क्यू करने से इनकार कर दिया। तब बेतला नेशनल पार्क के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई...