रांची, नवम्बर 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली सुलुमजुड़ी के विलेज रिसोर्ट में कुरमी/कुड़मी (महतो) समाज झारखंड बंगाल एवं उड़ीसा की बैठक नौ नवंबर को आयोजित की गई है। बैठक में समाज द्वारा 11 जनवरी को आहुत कुरमी/कुड़मी अधिकार महारैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की जाएगी। कुरमी/कुड़मी (महतो) समन्वय समिति झारखंड, बंगाल एवं उड़ीसा के सदस्य सह संयोजक लालचन महतो इसकी जानकारी देते हुए समाज के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...