रांची, जुलाई 19 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। कुशवाहा जागरण मंच सिल्ली की ओर से चार अगस्त को कांवर यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस संबंध में तैयारी को लेकर मंच के सदस्यों की एक बैठक प्रेम वाटिका लॉज में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए समिति के सरोज कुमार कोइरी ने बताया कि श्रावण माह में भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए कांवरियों का दल मुरी स्थित स्वर्णरेखा नदी से जल भरकर सिल्ली के मंडप टोला शिव मंदिर तक पदयात्रा करेगा। वहां भगवान महादेव का विधिवत जलाभिषेक किया जाएगा। श्री कोइरी ने मंच के सभी सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य श्रद्धालुओं से भी इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...