रांची, जुलाई 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बंता में कक्षाओं की भारी कमी के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिनाई हो रही है। विद्यालय में कक्षा चार के अधिकांश छात्र बरामदे में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बारिश की स्थिति में उनकी समस्या और भी बढ़ जाती है, ऐसे में कभी उन्हें कंप्यूटर लैब में, तो कभी अन्य कक्षाओं में ठूंसा जाता है। जानकारी के अनुसार स्कूल में कुल 348 छात्र नामांकित हैं, लेकिन बैठने के लिए केवल पांच कमरे उपलब्ध हैं। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता है, जिससे शिक्षण गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। वहीं कक्षा चार के कई छात्रों को बरामदे में बैठकर पढ़ना पड़ता है। प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह मुंडा ने बताया कि इस समस्या की जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई है...