रांची, अगस्त 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिल्ली-टीकर पथ पर बंता सोनारटोला के पास स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से अज्ञात अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। केंद्र के संचालक राजेश कुमार कोइरी ने बताया कि मंगलवार को नौ बजे ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया। वह अपने स्टॉफ सोनू मंडल को केंद्र में बैठाकर निजी काम से बाहर निकला था। इसी बीच लगभग 10 बजे तीन युवक एक बाइक से सीएसपी पहुंचे और रुपये निकालने की बात कही। सोनू मंडल द्वारा आधार कार्ड मांगने पर एक अपराधी ने रिवाल्वर तानकर सभी रुपये निकालने की बात कही। दो युवक केंद्र के अंदर रहे और एक युवक बाहर से शटर बंद कर दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने सीएसपी में रखे लगभग दो लाख रुपये और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद सोनू मंडल मुश्किल से बाहर निकल...