रांची, जून 9 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के गोड़ाडीह ब्राह्मणी में सोमवार को आजसू पार्टी के तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में केंद्रीय संगठन सचिव सह गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, केंद्रीय सचिव संजय सिद्धार्थ एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा की प्रतीमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया। इस मौके पर जयपाल सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने 25 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी। उन्होंने कुशल नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत उस समय के ताकतवर सामंतों और अग्रेजों के विरुद्ध उलगुलान किया। उन्होंने कहा कि आज फिर एक उलगुलान की जरूरत है, जिससे झारखंड की खनिज संपदा की लूट पर रोक लग सके। इस मौके पर सुनील गोस्वामी, म...