रांची, अप्रैल 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। झामुमो सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष राधिका महतो ने सिल्ली अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन रात में सैकड़ों हाइवा और टर्बो वाहनों से बालू अवैध रूप से रांची और रामगढ़ भेजा जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री, विधायक और उपायुक्त को भी सूचना दी है और कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...