रांची, अगस्त 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली-मुरी गोला रेल मार्ग पर मुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसारूली गांव के समीप रेलवे लाइन किनारे एक गड्ढे से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। शव पानी में तैरता हुआ देखा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला। मुरी ओपी प्रभारी गगन कुमार ठाकुर ने बताया कि शव पुराना होने से उसमें कीड़े लग गए हैं, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर पर बाल नहीं थे और उसने गंजी व नीले रंग का हाफ पैंट पहन रखा था। शरीर में जनेऊ और हाथ में लोहे का काला कड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...