पलामू, अगस्त 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली-मुरी व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। गणेश पूजा समिति सिल्ली द्वारा आदि दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। बंगाल से आए कारीगर प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। समिति सदस्य अमित अग्रवाल ने बताया कि पूजा की तैयारियों को लेकर सभी सदस्य जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। लगातार बारिश के कारण पंडाल निर्माण और प्रतिमा तैयार करने में दिक्कतें आईं, लेकिन इसके बावजूद लोग दिन-रात मेहनत कर निर्माण कार्य में लगे हैं। मुर्तिकार मूर्ति को ब्लोवर से सुखाकर अंतिम रूप दे रहे हैं ताकि पूजा के दिन प्रतिमा आकर्षक रूप में स्थापित की जा सके। उन्होंने बताया कि पूजा के अवसर पर भंडारा का आयोजन होगा और देर शाम भजन-कीर...