रांची, जनवरी 1 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली-मुरी और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को नववर्ष 2026 का स्वागत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। बुधवार की रात जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए, लोगों ने पटाखे फोड़कर नए साल का अभिनंदन किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्तेदारों, मित्रों, सहकर्मियों और पड़ोसियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिनभर चलता रहा। गुरुवार सुबह लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। नववर्ष के अवसर पर मांस, मछली और मुर्गा की दुकानों में भी काफी भीड़ देखने को मिली। साल के पहले दिन गुरुवार पड़ने के बावजूद लोगों ने उत्साह के साथ खरीदारी की और नए साल का स्वागत किया। पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़: नववर्ष के मौके पर सिल्ली और मुरी क्षेत्र के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर लोगों ...