रांची, जुलाई 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सावन माह के पहले सोमवार को सिल्ली-मुरी और आसपास के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। हर-हर महादेव के जयकारें से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। मुरी क्षेत्र के देलबेड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, दूध, गंगाजल, धतूरा और भांग से शिवलिंग का अभिषेक किया। सिल्ली के पुरोहित दिनेश बनर्जी ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए सावन माह में कठोर तपस्या की थी। उनकी इस तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और उनकी मनोकामना पूर्ण की। इसी के कारण सावन माह को भक्ति और तपस्या का महीना माना जाता है। इस महीने में भगव...