रांची, नवम्बर 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के हलमाद पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक अमित कुमार महतो, जिला के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, मुखिया माया देवी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। अतिथियों ने पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अधिकारियों से सीधे जुड़ने का अवसर: विधायक अमित महतो ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के जन-जन तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इससे आम जनता और अधिकारियों के बीच की दूरी कम होगी और समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा। विधायक ने यह भी कहा कि अब ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए प...