रांची, सितम्बर 15 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सोमवार को महान अभियंता और भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर अभियंता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक बिष्णु ब्रोतो चट्टोपाध्याय और प्राचार्य समीर शर्मा ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से ही एक सफल और काबिल अभियंता बना जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कार्...