रांची, नवम्बर 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य फोकस झारखंड की ट्राइबल कम्युनिटी रही, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल छात्रों ने बताया कि आदिवासी कारीगरों और उत्पादकों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने के लिए नवाचारी तरीके अपनाए जा सकते हैं। छात्रों ने ट्राइबल उत्पादों की ब्रांडिंग, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के उपयोग, किसानों के लिए आधुनिक तकनीकों, वैल्यू एडिशन और मार्केट लिंकज जैसी कई उपयोगी बातें प्रस्तुत कीं। छात्रों ने यह भी सुझाव दिया कि पारंपरिक उत्पादों को आधुनिक मांग के अनुरूप तैयार कर बड़े बाजार ...