रांची, जनवरी 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है। पॉलिटेक्निक के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल संकाय के कुल 50 छात्रों ने टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए आयोजित इंटरव्यू में भाग लिया, जिसमें से 32 छात्रों का फाइनल चयन किया गया। चयनित कंपनी गुजरात के सानंद में स्थित है, जो इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए जानी जाती है। इस उपलब्धि पर पॉलिटेक्निक के प्राचार्य समीर शर्मा ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फाइनल वर्ष में छात्रों द्वारा किए गए प्रोजेक्ट वर्क और कड़ी मेहनत का ही यह सकारात्मक परिणाम है कि उन्हें टाटा जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी का अवसर मिला। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में और भी नामी कंपनियां सिल्ली पॉलिटेक्निक का भ्रमण करेंगी, जिससे छात्रों...