रांची, मई 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली पुलिस ने रविवार को चतामबाड़ी गांव में शराब की भट्ठी तोड़ दी और लगभग 500 किलो जावा महुआ और सैकड़ों लीटर शराब नष्ट कर दी। इस मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी हरिहर लोहरा और कृष्णा लोहरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही कई कारोबारी मौके से फरार हो गए। ज्ञात हो कि शराब भट्ठियों को बंद कराने के लिए चतामबाड़ी की महिलाएं ने शनिवार को लिखित शिकायत की थी। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि शराब के छापेमारी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...