रांची, जुलाई 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली आरओबी के समीप न्यू मार्केट मुख्य पथ की स्थिति इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। बरसात शुरू होते ही सड़क पर बने जानलेवा गड्ढों में पानी भर जाता है और जगह-जगह कीचड़ जमा हो जाती है, जिससे राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान इस सड़क को डायवर्सन मार्ग के रूप में उपयोग किया गया था। लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ठेका कंपनी ने इस मार्ग की मरम्मत नहीं की। परिणामस्वरूप भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की स्थिति और खराब हो गई। हर दिन सैकड़ों लोग सब्जी विक्रेता, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और कर्मचारी इस कीचड़ भरी सड़क से गुजरने को मजबूर हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है। फिसलन के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं...