रांची, जुलाई 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सावन माह के पावन अवसर पर सोमवार शाम सिल्ली थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शिव पूजा समिति के तत्वावधान में रुद्राभिषेक पूजन का भव्य आयोजन किया गया। जमशेदपुर से आए पंडित चंद्रभान पांडे के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक, भव्य श्रृंगार और पूजा-अर्चना विधिवत संपन्न हुई। इस दौरान थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर एवं समिति सदस्यों ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की। शिवलिंग पर पंचामृत, बेलपत्र, भस्म, धतूरा व दुग्ध से अभिषेक किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से भक्तिमय वातावरण बना रहा। पूजन उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी,...